वित्त मंत्री ने बजट 2025-26 में रेहड़ी-पटरी वालों और 'गिग' वर्कर्स को विशेष ध्यान दिया है. रेहड़ी-पटरी वालों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को नया रूप दिया जाएगा और बैंकों और यूपीआई से जुड़े क्रेडिट कार्ड से ऋण की सीमा 30,000 रुपये तक बढ़ा दी जाएगी. 'गिग' वर्कर्स को ई-श्रम पोर्टल पर पहचान पत्र और पंजीकरण की व्यवस्था की जाएगी, और उन्हें पीएम जन आरोग्य योजना और अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभों का लाभ मिलेगा.
बजट महाकुंभ में राहत रूपी अमृत की बूंदों ने हर किसी को तृप्त किया है. मिडिल क्लास वालों की बल्ले बल्ले है ही. बजट की खास बात यह है कि वित्त मंत्री ने रेहड़ी-पटरी वालों का भी खास ध्यान रखा है. महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा जैसी सैकड़ों शहरी कामगारों की चिंता बजट में है. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार शहरी कामगारों की सामाजिक-आर्थिक उन्नति के लिए एक योजना लेकर आएगी. शहरी गरीबों की आय बढ़ाने के प्रयास होंगे. स्ट्रीट वेंडरों के लिए चल रही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को नया रूप दिया जाएगा.
इसके तहत बैंकों और यूपीआई से जुड़े क्रेडिट कार्ड से ऋण की सीमा बढ़ाकर 30,000 रुपये की जाएगी. तो जाहिर तौर पर इन ऐलानों से मोनालिसा तो हैपी जरूर होगी. यही नहीं स्वीगी और जोमैटो वाले भैया को भी बजट में बड़ी टिप दी गई है. ई श्रम पोर्टल पर उनका रजिस्ट्रेशन होगा और पीएम जन आरोग्य योजना के दायरे में लाया जाएगा. इससे लगभग 1 करोड़ छोटे कामगारों को सहायता मिलने की उम्मीद है. \सितारामन ने लोकसभा में लगातार आठवां बजट पेश करते हुए कहा कि इस योजना से अनौपचारिक क्षेत्र के उच्च ब्याज वाले ऋणों से राहत के माध्यम से 68 लाख से अधिक रेहड़ी-पटरी वालों को लाभ हुआ है. उन्होंने कहा, ' इस सफलता के आधार पर इस योजना को नया रूप दिया जाएगा और बैंकों और यूपीआई से जुड़े क्रेडिट कार्ड से ऋण की सीमा बढ़ाकर 30,000 रुपये की जाएगी. ' पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम-स्वनिधि) रेहड़ी-पटरी वालों को किफायती कर्ज देती है. \अपनी मनमोहन मुस्कान से वायरल जोमैटो वाले सोनू का चेहरा बजट ऐलानों से और खिला होगा. दरअसल ऑनलाइन पोर्टल के जरिए रोजगार पाने पर उन जैसे हजारों मेहनतश लोगों के लिए बजट में गुड न्यूज है. उनको सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना के दायरे में लाने का ऐलान हो चुका है. ई-श्रमिक पोर्टल के पर उनका रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा. इसके साथ ही पीएम जन आरोग्य योजना का लाभ भी उनको मिलेगा. अभी तक शहरी मेहनतकशों का यह तबका पूरी तरह से उपेक्षित था. ओला-उबर से जुड़े लाखों कामगारों को फायदा मिलेगा. \बजट में स्विगी-जमैटो जैसे ऑनलाइन प्लैटफॉर्म से जुड़े एक करोड़ 'गिग' कर्मियों के लिए एक सामाजिक सुरक्षा योजना की घोषणा की गई है. सरकार उन्हें पहचान पत्र देगी. इसके साथ इन अस्थायी कर्मियों को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी मिलेगी. इस कदम से इन प्लैटफॉर्म के कर्मियों को विभिन्न सरकारी एजेंसियों की सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी. सितारामन ने कहा कि सरकार एक करोड़ 'गिग' श्रमिकों की सहायता के लिए ई-श्रम मंच पर पहचान पत्र और पंजीकरण की व्यवस्था करेगी. ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए डिलिवरी सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारी आदि गिग कर्मियों की श्रेणी में आते हैं. इनमें उबर, ओला, स्विगी और जोमैटो जैसे ऑनलाइन मंच से जुड़े लोग शामिल हैं. ऐसे कामगारों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. इससे करीब एक करोड़ कामगारों को सहायता मिलने की संभावना है. अब तक विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों या विभागों की 12 योजनाओं को ई-श्रम पोर्टल के साथ जोड़ा जा चुका है. इस घोषणा की सराहना करते हुए भारतीय मजदूर संघ ने कहा कि गिग और ऑनलाइन प्लैटफॉर्म के जरिए सर्विस देने वाले श्रमिकों के लिए ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण सामाजिक सुरक्षा ढांचे में उनकी पहचान और समावेश सुनिश्चित करेगा. डेलॉयट इंडिया की कार्यकारी निदेशक दीपिका माथुर ने भी इस कदम का स्वागत किया और कहा कि उनके लिए स्वास्थ्य सुविधा की घोषणा एक सराहनीय कदम है. बजट 2025-26 पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि शहरी श्रमिकों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए एक योजना लागू की जाएगी. उन्होंने कहा, 'ऑनलाइन मंच के 'गिग' वर्कर 'न्यू एज' सेवा अर्थव्यवस्था को बहुत गतिशीलता प्रदान करते हैं. उनके योगदान को मान्यता देते हुए हमारी सरकार ई-श्रम पोर्टल पर उनके पहचान पत्र और पंजीकरण की व्यवस्था करेगी. ' स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. सितारामन ने कहा कि ऐसे श्रमिकों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और इस उपाय से करीब एक करोड़ श्रमिकों को सहायता मिलने की संभावना है. सरकार अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में 'डेकेयर' कैंसर केंद्रों की स्थापना की सुविधा भी प्रदान करेगी
बजट 2025-26 रेहड़ी-पटरी वालों गिग वर्कर्स प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ई-श्रम पोर्टल पीएम जन आरोग्य योजना
इंडिया ताज़ा खबर, इंडिया मुख्य बातें
Similar News:आप इससे मिलती-जुलती खबरें भी पढ़ सकते हैं जिन्हें हमने अन्य समाचार स्रोतों से एकत्र किया है।
केंद्रीय बजट में गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य बीमा का लाभभारत सरकार ने केंद्रीय बजट में गिग वर्कर्स के लिए सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदान करने का ऐलान किया है। गिग वर्कर्स का पंजीकरण ई-श्रम पोर्टल पर होगा और उन्हें पहचान पत्र भी जारी किए जाएंगे।
और पढो »
भारतीय बजट में गिग वर्कर्स के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनावित्त मंत्री निर्मता सीतारमण ने गिग वर्कर्स के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत गिग वर्कर्स को पहचान पत्र और ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण किया जाएगा। इससे उन्हें पीएम जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।
और पढो »
Budget 2025: बजट में 80 करोड़ लोगों के लिए होगा ऐलान, मंत्री बोले- मिलता रहेगा मुफ्त अनाजBudegt 2025:केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि वर्ष 2025-26 के बजट में गरीबों को मुफ्त अनाज देने की योजना जारी रहेगी.
और पढो »
बजट में कर राहत की संभावनासरकार 2025-26 के बजट में करदाताओं को राहत देने के लिए कर छूट सीमा और कर दरों में संभावित कमी पर विचार कर रही है।
और पढो »
यहाँ हैं बजट 2025 की 50 बड़ी बातेंकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट पेश कर दिया है। 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश हुआ है।
और पढो »
बजट 2025-26: GYAN पर ध्यान, नौकरीपेशा लोगों को बंपर राहतमोदी सरकार ने बजट 2025-26 में 'G-गरीब, Y-युवा, A-अन्नदाता यानी कि किसान और N-नारी' पर ध्यान केंद्रित किया है. नौकरीपेशा लोगों को 12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट मिलने की घोषणा की गई है.
और पढो »