डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के बाद उनके स्मारक के स्थान का चयन लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जंग छिड़ गई है. राहुल गांधी ने सरकार पर पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृति का अपमान करने का आरोप लगाया है, जबकि जेपी नड्डा ने कांग्रेस को चुटकुल्या बताते हुए कहा है
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए स्थल के चयन और उनके नाम पर स्मारक को लेकर सियासी घमासान मच गया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जहां केंद्र सरकार पर पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृति का ‘अपमान’ करने का आरोप लगाया. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पूर्व प्रधानमंत्री के दुखद निधन पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वर्ष 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे डॉ.
मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. उन्होंने गुरुवार को दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. वहीं शनिवार को निगमबोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गांधी ने अंतिम संस्कार स्थल के चयन को डॉ. सिंह का ‘अपमान’ बताया. राहुल के आरोप पर नड्डा का जवाब राहुल गांधी के आरोपों पर खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जवाब दिया है. उन्होंने कांग्रेस के आरोप पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पूर्व प्रधानमंत्री के दुखद निधन पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं.’ नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित की थी और उनके परिवार को इसकी जानकारी भी दी थी. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की ऐसी ओछी सोच की जितनी भी निंदा की जाए कम है. कांग्रेस, जिसने मनमोहन सिंह को उनके जीवित रहते कभी वास्तविक सम्मान नहीं दिया, अब उनके सम्मान के नाम पर राजनीति कर रही है.’ जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने मनमोहन के स्मारक के लिए जगह आवंटित थी और उनके परिवार को इसके बारे में सूचित भी किया था. उन्होंने आरोप लगाया, ‘इसके बावजूद कांग्रेस झूठ फैला रही है.’ नड्डा ने कहा, ‘राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य कांग्रेस नेताओं को इस तरह की घटिया राजनीति करने से बचना चाहि
मनमोहन सिंह अंतिम संस्कार स्मारक राहुल गांधी जेपी नड्डा कांग्रेस बीजेपी
इंडिया ताज़ा खबर, इंडिया मुख्य बातें
Similar News:आप इससे मिलती-जुलती खबरें भी पढ़ सकते हैं जिन्हें हमने अन्य समाचार स्रोतों से एकत्र किया है।
मनमोहन सिंह स्मारक को लेकर कांग्रेस और शर्मिष्ठा मुखर्जी के बीच विवादकांग्रेस ने मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जमीन आवंटित करने की मांग की है, जबकि शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस पर उनके पिता के निधन पर शोक सभा बुलाने में विफल रहने का आरोप लगाया है.
और पढो »
मनमोहन सिंह स्मारक को लेकर विवादकांग्रेस नेता मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह देने की मांग कर रहे हैं.
और पढो »
गृह मंत्रालय ने मनमोहन सिंह स्मारक पर कांग्रेस के आरोपों का खंडन कियागृह मंत्रालय ने मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने की घोषणा की, कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार उनके स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी।
और पढो »
मनमोहन सिंह स्मारक को लेकर कांग्रेस का दावा, शर्मिष्ठा मुखर्जी ने लगाया आरोपडॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार से पूर्व पीएम के स्मारक के लिए जमीन आवंटित करने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि स्मारक डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार स्थल पर ही बनाया जाना चाहिए. इस मांग पर देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर आरोप लगाया है.
और पढो »
मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और स्मारक को लेकर विवादभारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार और स्मारक को लेकर विवाद छिड़ गया है। कांग्रेस ने अंतिम संस्कार के लिए एक ऐसी जगह का माग किया जहां स्मारक बनाया जा सके, जबकि गृह मंत्रालय ने निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार और दिल्ली में स्मारक बनाने का ऐलान किया है।
और पढो »
मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन के लिए कांग्रेस दफ्तर पहुंचे ये राजनीतिक दिग्गजमनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय में रखा गया था, जहाँ उनके अंतिम दर्शन के लिए कांग्रेस और अन्य दलों के नेता पहुंचे।
और पढो »