प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में अमेरिकी दौरे पर जा सकते हैं जहां उनकी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात हो सकती है. यह दौरा आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और वैश्विक व्यापारिक संबंधों के लिहाज से अहम हो सकता है.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में अमेरिकी दौरे पर जा सकते हैं, जहां उनकी 13 फरवरी को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात हो सकती है. सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी 12 से 14 फरवरी के बीच अमेरिका का दौरा कर सकते हैं. इससे पहले, वह फ्रांस में आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सम्मेलन में शामिल होंगे और वहां से अमेरिका रवाना हो सकते हैं.
हालाँकि, इस दौरे की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह यात्रा आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और वैश्विक व्यापारिक संबंधों के लिहाज से अहम हो सकती है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ यह पहली बड़ी मुलाकात होगी. ट्रंप भारत के साथ मजबूत व्यापार और सामरिक संबंधों पर जोर देते रहे हैं. पिछले वर्षों में, मोदी और ट्रंप के बीच मजबूत राजनयिक संबंध देखे गए हैं, जिसमें ‘हाउडी मोदी’ और ‘नमस्ते ट्रंप’ जैसे कार्यक्रम शामिल रहे हैं. पीएम मोदी और ट्रंप के बीच किन मुद्दों पर होगी बात व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने पर चर्चा भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों को और मजबूत करने पर फोकस इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सहयोग पर बातचीत एआई और तकनीकी क्षेत्र में भारत-अमेरिका साझेदारी को नया आयाम देना. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हाल ही में टेलीफोन पर बातचीत हुई थी. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस आने वाले हैं. ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ हुई बातचीत के बारे में पत्रकारों से कहा, ‘मैंने आज सुबह उनके साथ लंबी बातचीत की और वह अगले महीने, शायद फरवरी में व्हाइट हाउस आने वाले हैं. भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं.’ वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बातचीत में पश्चिम एशिया और यूक्रेन सहित वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार साझा किए और वैश्विक शांति को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई. पीएम मोदी ने टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में कहा, ‘अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बात करके खुशी हुई। उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। हम एक परस्पर लाभप्रद और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे.’ इस बातचीत के साथ ही भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है. दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका दौरा भारत अमेरिका संबंध AI सम्मेलन
इंडिया ताज़ा खबर, इंडिया मुख्य बातें
Similar News:आप इससे मिलती-जुलती खबरें भी पढ़ सकते हैं जिन्हें हमने अन्य समाचार स्रोतों से एकत्र किया है।
पहले टैरिफ की धमकी, अब मोदी से मिलने को बेचैन ट्रंप... इमीग्रेंट्स को लेकर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने फरवरी में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस संबंध में जानकारी दी है। ट्रंप ने सोमवार को पीएम मोदी से फोन पर बात की थी। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ये दावा किया। हालांकि विदेश मंत्रालय ने ऐसे किसी दौरे की अभी तक पुष्टि नहीं की है। पीएम मोदी का फरवरी में फ्रांस...
और पढो »
ट्रंप और इटली की PM ने मिली, साला की गिरफ्तारी पर चर्चा?अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच संभावित विषयों में इटैलियन पत्रकार सेसिलिया साला की गिरफ्तारी शामिल हो सकती है।
और पढो »
इटेलियन पीएम मेलोनी ने डोनाल्ड ट्रंप से की मुलाकातइटेलियन प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने डोनाल्ड ट्रंप से उनके मार-ए-लागो घर पर मुलाकात की।
और पढो »
भारत-अमेरिका संबंध: डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात में किन मुद्दों पर होगी बातचीत?अमेरिका और चीन दुनिया के दो बड़े देश हैं, दोनों के हित अलग-अलग हैं और प्राथमिकताएं भी अलग-अलग। ऐसे में दोनों के साथ बनाकर चलना, भारत जैसे देश के लिए ही बस की बात है। हालांकि भारत की कूटनीति में निजी रिश्तों का भी योगदान होता है, ये दुनिया के तमाम बड़े नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी के संबंधों से भी साबित होता है।
और पढो »
13 फरवरी को हो सकती है पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात: सूत्रडोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. सूत्रों का कहना है कि 13 फरवरी को ट्रंप और मोदी की मुलाकात हो सकती है.
और पढो »
उत्तराखंड सीएम धामी ने पीएम मोदी को राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित कियाउत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें 28 जनवरी से 14 फरवरी तक राज्य में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया।
और पढो »