प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की संख्या का अनुमान लगाना एक बड़ी चुनौती है. प्रशासन का दावा है कि पहला शाही स्नान में 3.5 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया, लेकिन सटीक गिनती के लिए अब एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस बार 44 घाटों पर करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान है.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का पहला शाही स्नान (अमृत स्नान) 14 जनवरी को हुआ और प्रशासन का दावा है कि इस दिन 3.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद अपने एक्स हैंडल पर ये जानकारी दी. देर शाम उन्होंने एक्स पर लिखा,'प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों/ श्रद्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया.”मकर संक्रांति से एक दिन पहले पौष पूर्णिमा पर भी करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने स्नान किया था.
यानी सिर्फ दो दिनों में पांच करोड़ से ज्यादा लोगों के स्नान का दावा प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. प्रयागराज में कुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक चलेगा और इस दौरान तीन प्रमुख शाही स्नान होंगे. अगला शाही स्नान (अमृत स्नान) 29 जनवरी को अमावस्या को होगा और फिर 3 फरवरी को बसंत पंचमी के मौके पर होगा. इसके अलावा माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के दिन भी कुंभ स्नान किया जाएगा.तस्वीर: Ab Rauoof Ganie/DW सबसे ज्यादा भीड़ अमावस्या पर होती है और अनुमान है कि उस दिन स्नान करने वालों का आंकड़ा दस करोड़ के आस-पास होगा. माना जा रहा है कि इस बार के महाकुंभ में करीब 45 करोड़ श्रद्धालु स्नान करेंगे. हालांकि श्रद्धालुओं की इतनी बड़ी संख्या को लेकर कई तरह के सवाल भी उठते हैं लेकिन एक बड़ा सवाल यह है कि इसआयोजन में स्नान करने वालों यानी भीड़ के आंकड़े जुटाए कैसे जाते हैं? प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए अब अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन भीड़ के आंकड़े पहले भी आया करते थे और स्नान पर्वों पर भीड़ के तमाम रिकॉर्ड बनते और टूटते थे. आंकड़ों पर सवाल हमेशा उठते रहे हैं.प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के मुताबिक, इस बार कुंभ मेले में आए श्रद्धालुओं की गिनती के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने बताया,'महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सटीक गिनती के लिए इस बार एआई से लैस कैमरे लगाए गए हैं.यह पहली बार है जब एआई के जरिए श्रद्धालुओं की सटीक संख्या जानने की कोशिश की जा रही है.तस्वीर: Ritesh Shukla/Getty Images इसके अलावा श्रद्धालुओं को ट्रैक करने के लिए कुछ और भी इंतजाम किए गए हैं. मेला क्षेत्र में दो सौ जगहें ऐसी हैं जहां पर बड़ी संख्या में अस्थाई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा प्रयागराज शहर के अंदर भी 268 जगहों पर 1107 अस्थाई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा सौ से ज्यादा पार्किंग स्थलों पर भी सात सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनसे बाहर से आने वाले यात्रियों का अनुमान लगाया जाता है.” श्रद्धालुओं की गिनती के लिए एआई लैस कैमरे हर मिनट में डेटा अपडेट करते हैं. ये सिस्टम सुबह तीन बजे से शाम 7 बजे तक पूरी तरह से सक्रिय रहेंगे. चूंकि मुख्य पर्वों पर स्नान काफी सुबह ही शुरू हो जाता है इसलिए इन्हें उससे पहले ही एक्टिव कर दिया जाता है. मंडलायुक्त के मुताबिक, एआई का उपयोग करते हुए क्राउड डेंसिटी अलगोरिदम से लोगों की गिनती का भी प्रयास किया जा रहा है. एआई आधारित क्राउड मैनेजमेंट रियल टाइम अलर्ट जेनरेट करेगा, जिसके जरिए संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की गिनती करना और उनकी ट्रैकिंग करना आसान होगा.इसके अलावा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती नावों और ट्रेनों, बसों और निजी वाहनों से आने वाले लोगों की संख्या से भी की जाती है. इसके अलावा मेले में साधु-संतों और उनके कैंप में आने वाले लोगों की संख्या को भी श्रद्धालुओं की कुल संख्या में जोड़ा जाता है और मेले से जुड़ी सड़कों पर गुजरने वाली भीड़ को भी ध्यान में रखा जाता है.तस्वीर: Abdul Rauoof Ganie/DW हालांकि वास्तविक संख्या बता पाना अभी भी बहुत मुश्किल है क्योंकि तमाम यात्री अलग-अलग जगहों पर जाते हैं और यहां तक कि अलग-अलग घाटों पर भी जाते हैं. ऐसे में उनकी गिनती एक बार से ज्यादा ना हो, ऐसा कहना बहुत मुश्किल है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास विभाग के अध्यक्ष रह चुके प्रोफेसर हेरम्ब चतुर्वेदी ने कुंभ की ऐतिहासिकता पर चर्चित पुस्तक ‘कुंभ: ऐतिहासिक वांगमय' लिखी है. प्रोफेसर चतुर्वेदी साल 2013 के कुंभ मेले में कुंभ मेला कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं. डीडब्ल्यू से बातचीत में वो कहते हैं,'2013 से पहले श्रद्धालुओं की गिनती के लिए मेला के डीएम और एसएसपी की रिपोर्ट को ही सच माना जाता था और उनकी रिपोर्ट इसी आधार पर तैयार होती थी कि कितनी बसें आईं, कितनी ट्रेनें आईं और उनसे कितने लोग उतरे. निजी वाहनों पर भी नजर रखी जाती थी. इसके अलावा अखाड़ों से भी उनके यहां आने वाले श्रद्धालुओं की जानकारी ली जाती थी.' चतुर्वेदी का यह भी कहना है,'पहले बिल्कुल संगम के किनारे तक जाने देते थे, तब यह जानना बहुत आसान था कि कितने लोग निकले होंगे. लेकिन अब तो ज्यादातर लोगों को शहर के भीतर ही रोक दिया जाता है. 2013 में आईआईटी की मदद से जब डिजिटाइजेशन शुरू हुआ तब से कुछ वास्तविक आंकड़े आने लगे. हालांकि डिजिटाइजेशन के दौर में फजिंग भी बहुत होती है.”भीड़ की गिनती का सांख्यिकीय तरीका साल 2013 के कुंभ में पहली बार सांख्यिकीय विधि से भीड़ का अनुमान लगाया गया था. इस विधि के अनुसार, एक व्यक्ति को स्नान करने के लिए करीब 0.25 मीटर की जगह चाहिए और उसे नहाने में करीब 15 मिनट का समय लगेगा. इस गणना के मुताबिक एक घंटे में एक घाट पर अधिकतम साढ़े बारह हजार लोग स्नान कर सकते हैं. इस बार कुल 44 घाट बनाए गए हैं जिनमें 35 घाट पुराने हैं और नौ नए हैं. यदि सभी 44 घाटों पर लगातार 18 घंटे स्नान कर रहे लोगों की संख्या जोड़ी जाए तो यह संख्या प्रशासन के दावे से काफी कम बैठती है, मुश्किल से एक तिहा
कुंभ मेला श्रद्धालुओं की गिनती प्रयागराज एआई तकनीक भीड़ का अनुमान शाही स्नान
इंडिया ताज़ा खबर, इंडिया मुख्य बातें
Similar News:आप इससे मिलती-जुलती खबरें भी पढ़ सकते हैं जिन्हें हमने अन्य समाचार स्रोतों से एकत्र किया है।
प्रयागराज में कुंभ के लिए होटल बुकिंग: सरकार ने जारी की लिस्टउत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले के लिए श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था के तहत रजिस्टर्ड होटलों, धर्मशालों और गेस्ट हाउस की लिस्ट जारी की है।
और पढो »
सर्दियों में विटामिन डी की कमी: कारण, लक्षण और बचावसर्दियों में विटामिन डी की कमी कैसे होती है, इसके लक्षण क्या हैं और इसे कैसे रोका जा सकता है, इसके बारे में जानकारी दी गई है.
और पढो »
प्रयागराज में कुंभ मेले के साथ इतिहासिक स्थलों का भ्रमण2025 में होने वाले महाकुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालु शामिल होने की उम्मीद है। प्रयागराज में कुंभ स्नान के अलावा कई ऐतिहासिक स्थल हैं जिन्हें देखना जरूरी है।
और पढो »
कुंभ मेले में रहस्यमयी नागा साधुकुंभ मेले में नागा साधुओं की लोकप्रियता और उनका आध्यात्मिक महत्व.
और पढो »
कुंभ में फिल्म की शूटिंग, साधू-संतों ने जोर-जोर से चिल्लायाऋषिता भट्ट की फिल्म 'हासिल' का क्लाइमैक्स असली कुंभ मेले में शूट किया गया था।
और पढो »
कल्पवासियों की आस्था पर टिका है कुंभ मेलाकल्पवासी पौष पूर्णिमा से माघ पूर्णिमा तक कुंभ मेले में रहेंगे। उनकी आस्था मेले की सफलता का आधार है।
और पढो »